Recent in Fashion

Best Seller Books

BlogSpot ब्लॉग की Advance Setting कैसे करें ?

आज हम जानेगे कि BlogSpot blog ki advanced setting kaise kare ? आज का Article सभी bloggers के लिए बहुत Important हैं | फिर चाहे वो pro-ब्लॉगर हो या New-ब्लॉगर | क्योकि ये SEO का Important Part है | जिसके बिना आप Organic Traffic प्राप्त नहीं कर सकते हैं |इस लिए आपको अपने ब्लॉगर.com की Advance Setting पूरी जरुर करनी चाहिएं |


POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

लेकिन में यहाँ आपको उससे पहले ये बता दूँ , की Advance Setting क्या हैं |

BlogSpot “Advance Setting” क्या हैं ?

वो Setting Options जिनका Search Engine में Main Roll हो |  जैसे Meta Tag, Robot Txt, Sitemap etc.

blogger.com में हम इसको “Search Preferences” Option के नाम से भी जानते हैं |

Blogspot Blog की Advance Setting कैसे करें ?

दोस्तों ब्लॉगर.com की एडवांस सेटिंग करना कोई मुस्किल काम नहीं हैं | लेकिन आपको इसको सहीं तरह से fix करना हैं बरना आपका ब्लॉग search engine  से Hide हो सकता हैं | इस लिएँ आप मुझे step by step follow कर सकते हैं |

**************

1 सबसे पहले अपने Blogger.com को Sign In करें |

2 अब Dashboard Tool में “Settings” Option पर click करें |

2 अब आपको “Search Preferences” Option पर click करना हैं |

ब्लॉगर में search Preferences के तीन part हैं !

1 Meta Tags:

2 Errors And  Redirections :

3 Crawlers And Indexing :

1 Blogger में Meta Tags Description कैसे लिखें ?

दोस्तों इसको लिखना बहुत जरुरी हैं क्योकि ये Description आपको Social Media पर share करने पर show होता हैं |

जिससे जो कोई भी User आपके ब्लॉग को share करेगा, तो उसके दोस्त आसानी से पता लगा सकते हैं |की ये ब्लॉग किस विषय पर हैं और इसमें क्या जानकारी Publish की जाती हैं |

******************************

  • अब Meta Tag आप्शन में Edit पर click करना हैं |
  • अब आपको Yes पर टिक करें |
  •  इस बॉक्स में अपने ब्लॉग के बारे में 150 शब्दों में लिखें ,की आपका ब्लॉग किस विषय पर है और आप इसमें क्या जानकारी Publish करते हैं |
  •  अब Save Change Button पर click कर दें |

इस तरह आपका meta tag Description Successfully Add हो जायेगा |

2 Custom Page Not Found(Error 404) को FIx कैसे करें ?

ये एक ब्लॉगर के लिए बहुत ही Important part हैं | कई बार क्या होता हैं की हमें कई पोस्ट, page delete करने पड़ते हैं | और वो पोस्ट ब्लॉग से तो delete हो जाते हैं लेकिन आपने जहाँ उन्हें share किया हैं या आपके Users ने share किया हैं वहाँ से Link delete नहीं होते हैं |

और अगर कोई उन link पर click करके आपके ब्लॉग पर आना चाहेगा तो नहीं आ सकता हैं |लेकिन आप अपने ब्लॉग के Error 404 को fix कर देते हैं तो वो आपके ब्लॉग पर आ जायेगा |और उसे आपका मैसेज मिल जायेगा की अभी आपके ब्लॉग पर काम चल रहा हैं |या ये पेज डिलीट हो चूका हैं |

और इसका तीसरा काम ये है की अगर कोई Reader सीधा आपके पोस्ट का URL टाइप करके आ रहा हैं तो हो सकता हैं की कुछ Spelling गलत टाइप कर दे | तो अगर आपने Error 404 fix किया हुआ है तो वो उस page तक आसानी से पुहँच जायेगा | और वो उस पोस्ट को पढ सकता हैं | तो इसे आप fix जरुर करें, उसके लिए आप ये step follow करें |

************************

  •  सबसे पहले Edit पर click करें |
  • इसमें Error 404 HTML Code Paste करें |
  •  अब Save Change पर click कर दें |

Page Error 404 HTML Code :

<a href=”https://www.google.com” target=”_blank”>Error 404 Page Not Found</a>

<p>अभी Google पर कुछ काम चल रहा है कृपया Home पर click करें <a href=”https://www.google.com” target=”_blank”>home page</a>

<a href=”https://Facebook.com/Google” target=”_blank”>Contact on Facebook</a>.</p>

सूचना : आप Google के स्थान पर अपने ब्लॉग का Url टाइप करें |

*********************

3 Custom Redirects का Use कैसे करें ?

ये option ब्लॉगर में बहुत Importaint हैं क्योकि इससे आप Delete पोस्ट को किसी दूसरी पोस्ट पर Redirect कर सकते हैं |

Example –

अगर आपकी कोई पोस्ट delete हो जाये और वो जानकारी बहुत Importaint हैं तो आप उस link को किसी दुसरे ब्लॉग की पोस्ट से Redirect कर सकते हैं |जिससे आपके user को पूरी जानकारी मिल जाएगी और वो user आपके ब्लॉग पर बना रहेगा |

************************

 

4 Google Search Console की Setting कैसे करें ?

दोस्तों ये setting आपको ब्लॉग बनाने और Custom Domain Name Setup करने के तुरंत कर देनी चाहिएं | क्योकि जब तक आप अपने ब्लॉग को Google Webmaste Tool में Verify नहीं करेंगे |तब-तक आपका ब्लॉग Search Engine में show नहीं होगा |क्योकि अब गूगल या किसी और search टूल के पास इतना समय नहीं हैं की वो खुद आपकी साइट को Crowl करें |इस लिए आपको ही search टूल को इसके बारे में बताना होगा |

5. ब्लॉगर में Custom Robot Txt File Add कैसे करें ?

दोस्तों इस option को बहुत Carefully Fix करें क्योकि इससे आपका ब्लॉग जल्दी Index होना शुरू होता हैं |और अगर आपने इसे गलत add कर दिया तो आपका ब्लॉग search engine में Index होना बंद हो जायेगा और आपके ब्लॉग से traffic भी कम हो जायेगा |

तो इसके लिए भी आप मुझे step by follow करें |

********************

  •  सबसे पहले Edit पर click करें |
  •  अब Yes पर टिक करें |
  • इसमें Robot Txt File Paste करें |
  • अब आपको Save Change पर click करना हैं |

Robot Txt File Code :

User-agent: *
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: http://google.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

सूचना : इस HTML code में google के स्थान पर अपने ब्लॉग का नाम लिखें |

इसका इस्तमाल हम अपनी Post,Page,Image,Video हो search में Hide और show करने के लिएँ Use करते हैं |

6. Custom Robots Header Tags Fix कैसे करें ?

इसका इस्तमाल हम Robot Txt फाइल add करने के बाद करते हैं |इसमें हमको search टूल को ये बताना होता हैं |की हम अपने ब्लॉग के Home Pages links को show करवाना चाहते हैं के नहीं |

इस Options को सही तरह से Fix करने के लिएँ आप ये step follow करें |

************

1 Home Page : इसमें All पर टिक करें |

2 Archive And Search Pages : इसमें भी आपको All के सामने टिक करना हैं |

3 Default For Posts And Pages : इस option में भी आपको All पर टिक करना हैं |

अगर इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते तो आप सिर्फ इन step को ही follow करें | और ये आपके ब्लॉग के SEO को बेहतर करने में मदद करता हैं |

तो दोस्तों आज के इस Tutorial में आपने जाना की blogger की Advance setting कैसे करें ? अगर फिर भी आपको इससे Related कोई सुझाव या सवाल पूछना हो तो नीचे comment करें | और साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ share करें |जैसे Facebook, Twitter, WhatsApp.

  1. Related Post :

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

  • free web hosting ke fayde aur nuksan
    free web hosting ke fayde aur nuksanक्या आपने कभी सोचा है की सभी बड़े ब्लॉगर free web hosting पर ब्लॉग शुरू करने का सलाह क्यों नहीं देते है और एक टॉप लेवल डोमेन के साथ ही ब्लोगिंग करने क ...
  • 32 Best Blogging Tools for Blogger Hindi
    32 Best Blogging Tools for Blogger Hindi32 Best blogging tools for Blogger Hindi - Best Blogging Tools की list आपके लिए है।  अगर आप एक Blogger है तो आपको पता ह ...
  • SEO kya hota hai? On-page SEO or Off-page SEO kya hai
    SEO kya hota hai? On-page SEO or Off-page SEO kya hai SEO Full Form (Search Engine Optimization)आज की प्रतियोगी दुनिया में Seo का महत्व बहुत ही है। हर कोई Top पर होना चाहता है। Seo का उपयोग हम Sear ...
  •  High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाएं
    High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाएंHigh-Quality Do-follow Backlinks -अगर जानना चाहते है की High Quality Dofollow Backlinks Kaise Banaye - तो आपको यह Article पुरा पढना हो ...
  • Alexa Site Ranking क्या है और Alexa Rank कैसे बढ़ाये? - AdviceSagar
    Alexa Site Ranking क्या है और Alexa Rank कैसे बढ़ाये? - AdviceSagarकिसी भी blog या website के लिए alexa ranking बहुत जरूरी होती है और alexa rank के माध्यम से ही user को हमारी website या blog की popularity के बारे मे ...
  • Blogger Ki Har Post Me Search Description Enable Kaise Kare
    Blogger Ki Har Post Me Search Description Enable Kaise Kareदोस्तों आप सभी नया ब्लॉग को तो आसानी से create कर लेते हैं और उसे google search engine में भी आसानी से सबमिट कर देते हैं लेकिन फिर भी आपके ब्लॉग पर t ...

Article Top Ads

Parallax Ads

Article Center Ads

Article Bottom Ads