आज हम जानेगे कि BlogSpot blog ki advanced setting kaise kare ? आज का Article सभी bloggers के लिए बहुत Important हैं | फिर चाहे वो pro-ब्लॉगर हो या New-ब्लॉगर | क्योकि ये SEO का Important Part है | जिसके बिना आप Organic Traffic प्राप्त नहीं कर सकते हैं |इस लिए आपको अपने ब्लॉगर.com की Advance Setting पूरी जरुर करनी चाहिएं |
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
Baca Juga
- Web hosting क्या है ? Hosting कैसे खरीदें ? - AdviceSagar
- Blogger Ki Har Post Me Search Description Enable Kaise Kare
- Hostgator India Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye
- Blog Sitemap Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare
- Blog Ko Yandex Webmaster Tools Me Kaise Submit Kare
- Google Search Console se Old Post ko Google me Rank Kaise Karaye
- Resource Pages se Backlinks kaise Banaye
लेकिन में यहाँ आपको उससे पहले ये बता दूँ , की Advance Setting क्या हैं |
BlogSpot “Advance Setting” क्या हैं ?
वो Setting Options जिनका Search Engine में Main Roll हो | जैसे Meta Tag, Robot Txt, Sitemap etc.
blogger.com में हम इसको “Search Preferences” Option के नाम से भी जानते हैं |
Blogspot Blog की Advance Setting कैसे करें ?
दोस्तों ब्लॉगर.com की एडवांस सेटिंग करना कोई मुस्किल काम नहीं हैं | लेकिन आपको इसको सहीं तरह से fix करना हैं बरना आपका ब्लॉग search engine से Hide हो सकता हैं | इस लिएँ आप मुझे step by step follow कर सकते हैं |
**************
1 सबसे पहले अपने Blogger.com को Sign In करें |
2 अब Dashboard Tool में “Settings” Option पर click करें |
2 अब आपको “Search Preferences” Option पर click करना हैं |
ब्लॉगर में search Preferences के तीन part हैं !
1 Meta Tags:
2 Errors And Redirections :
3 Crawlers And Indexing :
1 Blogger में Meta Tags Description कैसे लिखें ?
दोस्तों इसको लिखना बहुत जरुरी हैं क्योकि ये Description आपको Social Media पर share करने पर show होता हैं |
जिससे जो कोई भी User आपके ब्लॉग को share करेगा, तो उसके दोस्त आसानी से पता लगा सकते हैं |की ये ब्लॉग किस विषय पर हैं और इसमें क्या जानकारी Publish की जाती हैं |
******************************
- अब Meta Tag आप्शन में Edit पर click करना हैं |
- अब आपको Yes पर टिक करें |
- इस बॉक्स में अपने ब्लॉग के बारे में 150 शब्दों में लिखें ,की आपका ब्लॉग किस विषय पर है और आप इसमें क्या जानकारी Publish करते हैं |
- अब Save Change Button पर click कर दें |
इस तरह आपका meta tag Description Successfully Add हो जायेगा |
2 Custom Page Not Found(Error 404) को FIx कैसे करें ?
ये एक ब्लॉगर के लिए बहुत ही Important part हैं | कई बार क्या होता हैं की हमें कई पोस्ट, page delete करने पड़ते हैं | और वो पोस्ट ब्लॉग से तो delete हो जाते हैं लेकिन आपने जहाँ उन्हें share किया हैं या आपके Users ने share किया हैं वहाँ से Link delete नहीं होते हैं |
और अगर कोई उन link पर click करके आपके ब्लॉग पर आना चाहेगा तो नहीं आ सकता हैं |लेकिन आप अपने ब्लॉग के Error 404 को fix कर देते हैं तो वो आपके ब्लॉग पर आ जायेगा |और उसे आपका मैसेज मिल जायेगा की अभी आपके ब्लॉग पर काम चल रहा हैं |या ये पेज डिलीट हो चूका हैं |
और इसका तीसरा काम ये है की अगर कोई Reader सीधा आपके पोस्ट का URL टाइप करके आ रहा हैं तो हो सकता हैं की कुछ Spelling गलत टाइप कर दे | तो अगर आपने Error 404 fix किया हुआ है तो वो उस page तक आसानी से पुहँच जायेगा | और वो उस पोस्ट को पढ सकता हैं | तो इसे आप fix जरुर करें, उसके लिए आप ये step follow करें |
************************
- सबसे पहले Edit पर click करें |
- इसमें Error 404 HTML Code Paste करें |
- अब Save Change पर click कर दें |
Page Error 404 HTML Code :
<a href=”https://www.google.com” target=”_blank”>Error 404 Page Not Found</a>
<p>अभी Google पर कुछ काम चल रहा है कृपया Home पर click करें <a href=”https://www.google.com” target=”_blank”>home page</a>
<a href=”https://Facebook.com/Google” target=”_blank”>Contact on Facebook</a>.</p>
सूचना : आप Google के स्थान पर अपने ब्लॉग का Url टाइप करें |
*********************
3 Custom Redirects का Use कैसे करें ?
ये option ब्लॉगर में बहुत Importaint हैं क्योकि इससे आप Delete पोस्ट को किसी दूसरी पोस्ट पर Redirect कर सकते हैं |
Example –
अगर आपकी कोई पोस्ट delete हो जाये और वो जानकारी बहुत Importaint हैं तो आप उस link को किसी दुसरे ब्लॉग की पोस्ट से Redirect कर सकते हैं |जिससे आपके user को पूरी जानकारी मिल जाएगी और वो user आपके ब्लॉग पर बना रहेगा |
************************
4 Google Search Console की Setting कैसे करें ?
दोस्तों ये setting आपको ब्लॉग बनाने और Custom Domain Name Setup करने के तुरंत कर देनी चाहिएं | क्योकि जब तक आप अपने ब्लॉग को Google Webmaste Tool में Verify नहीं करेंगे |तब-तक आपका ब्लॉग Search Engine में show नहीं होगा |क्योकि अब गूगल या किसी और search टूल के पास इतना समय नहीं हैं की वो खुद आपकी साइट को Crowl करें |इस लिए आपको ही search टूल को इसके बारे में बताना होगा |
5. ब्लॉगर में Custom Robot Txt File Add कैसे करें ?
दोस्तों इस option को बहुत Carefully Fix करें क्योकि इससे आपका ब्लॉग जल्दी Index होना शुरू होता हैं |और अगर आपने इसे गलत add कर दिया तो आपका ब्लॉग search engine में Index होना बंद हो जायेगा और आपके ब्लॉग से traffic भी कम हो जायेगा |
तो इसके लिए भी आप मुझे step by follow करें |
********************
- सबसे पहले Edit पर click करें |
- अब Yes पर टिक करें |
- इसमें Robot Txt File Paste करें |
- अब आपको Save Change पर click करना हैं |
Robot Txt File Code :
User-agent: *
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: http://google.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
सूचना : इस HTML code में google के स्थान पर अपने ब्लॉग का नाम लिखें |
इसका इस्तमाल हम अपनी Post,Page,Image,Video हो search में Hide और show करने के लिएँ Use करते हैं |
6. Custom Robots Header Tags Fix कैसे करें ?
इसका इस्तमाल हम Robot Txt फाइल add करने के बाद करते हैं |इसमें हमको search टूल को ये बताना होता हैं |की हम अपने ब्लॉग के Home Pages links को show करवाना चाहते हैं के नहीं |
इस Options को सही तरह से Fix करने के लिएँ आप ये step follow करें |
************
1 Home Page : इसमें All पर टिक करें |
2 Archive And Search Pages : इसमें भी आपको All के सामने टिक करना हैं |
3 Default For Posts And Pages : इस option में भी आपको All पर टिक करना हैं |
अगर इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते तो आप सिर्फ इन step को ही follow करें | और ये आपके ब्लॉग के SEO को बेहतर करने में मदद करता हैं |
तो दोस्तों आज के इस Tutorial में आपने जाना की blogger की Advance setting कैसे करें ? अगर फिर भी आपको इससे Related कोई सुझाव या सवाल पूछना हो तो नीचे comment करें | और साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ share करें |जैसे Facebook, Twitter, WhatsApp.
- Related Post :
- High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाएं
- Tips To Use Meta Tag S.E.O in Hindi
- 10 Twitter Strategy Will Increase Followers For Your Blog
- 15 Best Free Keyword Research tools
- 19 On Page SEO Techniques in hindi
- 20 Popular Royalty Free Stock Photos Download Websites
- 32 Best Blogging Tools for Blogger Hindi
- 6 Things about Popular Hindi Blogs in Hindi
- 8 Blogging Mistakes जो आपको सफ़ल होने से रोकती हैं
- AdSense Approve कराने की Working Tips
- Backlink क्या है? जाने हिंदी में
- Blog ko को SEO Friendly कैसे बनायें
- Blogger में Robot.txt File कैसे Add करें - Step By Step
- Blogging क्या है और Blogging कैसे काम करती है?
- Domain Authority (DA) क्या है? Domain Authority कैसे बढ़ाये ?
- Fevicon क्या होता है, Fevicon ब्लॉग में कैसे लगाये?
- GOOGLE ANALYTICS ME BLOG ADD KARNE KE FAYDE
- Google Images को बिना Copyright Issue के कैसे Use करें
- KeyWord Research कैसे करें
- KeyWord क्या है और ये SEO के लिये क्यों जरूरी है?
- Mobile से Blogging कैसे करे
- Post Writer or Ek Accha Blog Content Maker Kaise Bane
- Protect your AdSense account in Hindi
- Resource Pages se Backlinks kaise Banaye - New!
- SEO kya hota hai? On-page SEO or Off-page SEO kya hai
- SEO अनुकूल Post लिखने का 10 सबसे अच्छा Tips
- Website Traffic Kaise Badhaye Article of Your Dreams in Hindi
- WordPress.com vs WordPress.org सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म कौन सा है?
- वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बेस्ट वेब होस्टिंग (Best Web Hosting for WordPress Blog)
Subscribe Our Newsletter