Written by sagarXart

Website Traffic Kaise Badhaye Article of Your Dreams in Hindi

 Guide To Website Traffic Kaise Badhaye

यहाँ पे में आपको बताने वाला हु की Website Traffic Kaise Badhaye, लेकिन दोस्तों आपको पता ही होगा की Blogging एक बढ़िया तरीका हे ऑनलाइन पैसे कमाने का, Blogging में आप ईसीली आपका नॉलेज और  इनफार्मेशन Share अपनी Website पे करते हो Or  ईसीली पैसे कमा  सकते हो, Blogging में सबसे बढ़िया बात ये हे की आप अपने घर से काम कर रहे हो तो आप अपने खुद के मालिक हो आपका कोई बॉस नहीं हे और कोई टाइमिंग नहीं हे. लेकिन Blogging को सफल करने के लिए, आप को अपनी वेबसाइट को बढ़ावा देने की आवश्यकता होगी, मतलब की आपको पता होना जरुरी हे की Website Traffic Kaise Badhaye. तो में यहाँ पर आपको स्टेप्स बताने वाला हु जो मेने Use किये थे अपनी Website Traffic बढ़ाने के लिए.


तो आप अपनी Website Traffic को बढ़ावा कैसे दे सकते हो ?


दोस्तों मेने जब मेरी वेबसाइट शुरू की थी तब उसमे मेने पहले 30 दिनों में 25  Blogs लिखे थे, लेकिन गूगल से एक भी सर्च वो Keyword और आर्टिकल के बारे में नहीं आ रही थी. दिने के टोटल व्यू 3 या 5 ही होते थे , और आज 6 Month बाद मेरे पास Google Ad Sense का Approval हे और आज कल हररोज 700 To 1000 Page View आते हे कभी कभी 1000 से भी ज्यादा Page View आते हे , और वो दिन भर दिन बढ़ रहे हे, तो आपको में यहाँ पैर मेने अपनी Website Traffic Kaise Badhaye उसके लिए क्या किया था वो में आपको बताने वाला हु.


Website Traffic Kaise Badhaye उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट जब बनाते हो तो वेबसाइट की Design को Simple और User Friendly रखना हे, आपको पता ही होगा की आज कल हर कोई इन्टरनेट मोबाइल पे  Use  करता हे और अगर आपकी वेबसाइट User Friendly और Simple होगी तो मोबाइल यूजर आपकी वेबसाइट Content को ईसीली पढ़ पायेगा , इसलिए जरुरी हे की आप अपनी Website Theme को चुने वो मोबाइल में अछि तरह Look और Read दे सके, अगर आप वर्डप्रेस Use कर रहे हो तो आपको बहुत Website Themes  ईसीली फ्री में मिल जाएगी.


Website Traffic Kaise Badhaye उसके लिए Search Engine Optimization (Seo) का आपको पता होना चाहिए , Seo को Simple वे में समजे तो आपकी वेबसाइट को Search Engine अनुकूल बनाना हे, आपको पता ही होगा की Search Engine जैसे की Google , Yahoo , Bing , Msn  में ज्यादा तर लोग कुछ न कुछ सर्च करते रहते हे उसमे से जो First Page पे जो वेबसाइट आती हे उसमे ही वो क्लिक करते हे, बहुत कम लोग Second और Third Page को व्यू करते हे, तो आपको क्या करना हे की अपनी वेबसाइट को Google , Yahoo , Bing , Msn  जैसे Search Engine में सबमिट करना हे फिर उसको वेरीफाई करवाके और फिर अपनी वेबसाइट का Sitemap सबमिट करना हे, इसके बाद ये सब वेबसाइट आपकी ब्लोग्स को और कीवर्ड को इंडेक्स करती हे और अगर आपने प्रॉपर Seo किया  हे तो आपकी वेबसाइट फर्स्ट पेज पे आ जाएगी और आपको अच्छा Website Traffic दे सकती हे.


Seo के लिए सबसे बढ़िया चीज हे Keyword  सिलेक्शन , आपको ऐसे Keyword  सेलेक्ट करने हे जो Search Engine में ईसीली फर्स्ट पेज पे Rank हो जाये मतलब की उन Keyword  पे दूसरे लोगो ने बहुत कुछ लिखा हुवा नहीं हे,


फिर आपको Yoast Plugin  का Use करना हे , जिसमे आप जब ब्लॉग लिख रहे तो वो कीवर्ड को Yoast Plugin  में जैसे गाइड किया हे वैसे अपने ब्लॉग में Use करना हे. जैसे की आपके टाइटल में, फिर आपके पेरेग्राफ में फिर मेटाटैग में.

 

एक उच्च Search Engine रैंकिंग के लिए Back Links का बहुत योगदान  है। Back Links के लिए आप क्या करते हो की , आप Famous और High Traffic Website पे अपनी वेबसाइट की लिंक को छोड़ते हो , ये Back Links आप गेस्ट ब्लॉग्गिंग या फिर फेमस वेबसाइट में Comment करके छोड़ सकते हो. जिससे आपकी वेबसाइट भी Rank होती हे Search Enginge में.


एक और बहुत ही बढ़िया तरीका हे आपको अपनी वेबसाइट को Online Directories में सबमिट करना हे, इससे आपको अपनी वेबसाइट के लिए Back Links तो मिलेंगे साथ में आपको बहुत Customer  मिलेंगे जो वो Back Links से वेबसाइट को देखने आ सकते हे.


फिर आपको अपनी Website Blogs Link को फेसबुक ग्रुप्स, व्हाट्सएप्प ग्रुप, ट्विटर, गूगल प्लस, जैसे सोशल मीडिया पे हररोज  Promote करना हे, ज्यादा से ज्यादा अपनी वेबसाइट पे क्लिक पाने के लिए आप अछि Image और Title को Use करना हे, और आपको ऐसे ग्रुप और कम्युनिटी को ज्वाइन करना हे जो आपके ब्लॉग Subject से Related  हो तो आपको Website Traffic Click और Likes ज्यादा मिलेंगे.


Last में दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट को कॉन्स्टैंटली Update रखना हे, मतलब की आपको नए नए Keyword के साथ ब्लोग्स लिखते रहने हे , हो सके तो आपको ज्यादा से ज्यादा 2000 वर्ड्स के ब्लॉग लिख ने हे, आपको हर Week में दो ब्लॉग लिखने ही लिखने हे, जिससे गूगल और दूसरे  Search Engine आपको रेगुलर ब्लॉगर के रूप में देखेगा और आपकी वेबसाइट को अछि तरह रैंक करेगा जिससे आपको बहुत ही बढ़िया ऑर्गेनिक Website Traffic मिलेगा.


Website Traffic Kaise Badhaye उस के लिए ये  कुछ स्टेप्स थे ,जिसको मेने Use किये थे और मेने अपनी वेबसाइट का Traffic बढ़ाया था, ये एक Ongoing Process हे इसलिए आगे भी में Use कर रहा हु मेरी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए और अपनी वेबसाइट को टॉप पर लाने के लिए क्योकि अगर आपको Blogging से पैसे कमाने हे तो आपकी Website Traffic Kaise Badhaye ये आपको पता होना चाहिए.

Top ad
Middle Ad 1
Middle Ad 2
Bottom Ad
Link copied to clipboard.