Written by sagarXart

20 Popular Royalty Free Stock Photos Download Websites

मेरा जहातक मानना हे तब तक Royalty Free Stock Photos की ज्यादा से ज्यादा जरुरत एक Blogger को पड़ती हे,क्युकी उसे अपनी Post लिखने के पश्चात एक बढ़िया Image की जरुरत पड़ती हे जिससे उसकी लिखी Post और भी आकर्षक हो शके, और Image बेहतर SEO (Search Engine Optimization) के लिए भी जरुरी हे.

Royalty Free Stock Photos - मतलब की यह फोटोज हम बिना किसी Copyright के डर के हम हमारे Blog या फिर Business लिए उपयोग कर शकते हे.

ज्यादातर New Blogger को Copyright का ज्ञान नहीं होता और वह जैसे Social Media - Facebook, Google+, WhatsApp पर Image सीधे Google से Download कर शेयर करते हे वैसा ही वह अपने Blog के साथ भी करते हे, की सीधे Google से मनपसन्द और जरुरी Image डाउनलोड की और सीधे अपने Blog में दाल दी लेकिन उनको यह पता नहीं होता की गूगल पर दिखने वाली ज्यादातर Images Registered होती हे जिसे हम बिना Image Owner के Permission के या फिर उसकी किम्मत चुकाए बिना उपयोग नहीं कर शकते और यदि हमने इसका उपयोग किया तो हम पर Copyright का कॅश भी हो शकता हे और हमारा Blog Google से Ban और Block भी हो शकता हे और हमे हमारे AdSense Account को Approve करनेमे भी दिक्कत हो शकती हे .

PikWizard - High Quality, Free Stock Photos

PikWizard यह साईट बाकि साईट के तरह बिलकुल नहीं है, इस साईट पर 1m से भी ज्यादा Freely High Quality, Free Stock Videos, Photos डाउनलोड कर सकते हो, और Download करके Use करने के लिए एक बहुत अच्छा साइट है।  इस साइट पर आपको हर तरह का free image उपयोग के लिए मिल जाएंगी । PikWizard पर High Quality में royalty free videos की लाइब्रेरी Available है, 

मै Personally बताऊ तो इस साईट का मुझे interface या layout जो भी कहे बहुत अच्छा है, एक दम Simple
Popular Images Category : Happy Birthday Images, White Background, Pictures Of Flowers, Black Background, Cool Backgrounds, Cute Pictures, Blue Background, Cute Background, Christmas Background, Happy Anniversary Image, Green Background, Purple Background, Pink Background, Flower Background, Free Galaxy Background Images, Wood Background, Cool Pics, Horse Picture, Gold Background, Cool Image, Floral Background,

Popular Videos Category : Free Green Screen Video, News Background Footage And Videos, Flower Video, Galaxy Video, Slow Motion Video, Sky Video, Free Video Background, Free Stock Video Loops, Forest Video, Butterfly Video, Plane Videos, Rose Video, Snow Video, Video Game Backgrounds, Money Falling, Christmas Videos, Trippy Visuals, Free Motion Backgrounds, Explosion Green Screen, Nature Videos, Sunrise Video,

अगर आप अपने Blog या Videos को बेहतर बनाने के लिए copyright free photos या videos की Search कर रहे हैं तो PikWizard वेबसाइट आपके लिए एक अच्छा Option होगा।

17 Royalty-Free Stock Photos Download Websites

अब आप मेरी तरह एक Blogger होंगे तो आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की जब Google पर ज्यादातर Images Copyright होती हे तो हम अपने ब्लॉग के लिए कौनसी फोटोज Use करे,तो में आपको बता दू की आप Self Created Image ( Photoshop, MS Power point या दूसरे किसी Software में Image खुद बनाकर) Use कर शकते हे या फिर आप किसी Royalty Free Stock Photos Sites से फोटो Download कर अपने ब्लॉग के लिए Use कर शकते हे जो में आपको यहाँ बताने वाला हु,इन Websites पर ज्यादार Images Free हे जिन्हें आप बिना Copyright की चिंता किये Use कर शकते हे और जो Free नहीं भी हे Paid हे वह भी आपको काफी कम Price में मिल जायेगी.

1. Pixabay.com

Pixabay Royalty Free Stock Photos की एक बहुत बड़ी Website हे,यहाँ पर आपको  580000 से भी ज्यादा Images मिल जाएगी जिसका उपयोग आप अपने Blog के लिए और Commercially भी कर शकते हे,इसके सारे फोटोज Creative Commons CC0 के तहत Released हे.

2. Negativespace.co

Negative space में आपको हजारो Royalty Free Stock Photos मिल जायेगी जिसका उपयोग आप अपने Blog के लिए बिना किसी Copyright के डर के उपयोग कर शकते हे,इसकी सभी इमेज Copyright Free हे और  इसपर आपको आपकी जरुरत के हिसाब से Images भी मिल जायेगी.

3. Deathtothestockphoto.com

Deathtothestockphoto पर आपको आपका E-mail Register करना पड़ेगा उसके बाद आपको Photos का जत्था हर महीने सीधे आपके Inbox में भेज दिया जाएगा.

जब Founders और Photographers Allie और David को लगा की Business और Blog के लिए  High-Quality Image ढूँढना कितना मुश्किल हे तब उन्होंने इसकी शुरुआत की.

यदि आपके पास थोड़ा Budget हे तो आप इसका Premium Plan भी Select कर शकते हे,इसका Premium Plan Monthly 15$ और Yearly 180& में उपलब्ध हे.

4. Freerangestock.com

जब आप Freerange पर Free Membership के लिए Register करोगे उसके पश्चात आपकी उंगलियों पर हजारो High Resolution Stock Photos उपलब्ध होंगे जिसका उपयोग आप बिना किसी Cost के Free में अपने Blog के लिए कर शकते हे,इस Website की सभी इमेज आप Personal और Commercial Project के लिए उपयोग करे शकते हे,यदि आप Photographer हे तो Freerange इसमें आपके Contribution के लिए आपके साथ AdSense Revenue भी Share करता हे.

5. Unsplash.com

Unsplash पर Free High Resolution Photos का एक बड़ा Collection मौजूद हे और Source Photos का यह एक बहुत बड़ा स्त्रोत बन गया हे,यहाँ पर आपको लोगो द्वारा Contribute की गई हजारो Real and Honest Photos मिल जायेगी.

6. Picjumbo.com

Picjumbo, Designer और Photographer Viktor Henacek  द्वारा शुरू की गई Royalty Free Stock Photos Sites हे,यह Website पर अलग अलग Verity और Categories में हर रोज नयी नयी  Photos Add की जाती हे जैसे Abstract, Fashion, Nature, technology और बहुत कुछ.

7. Imcreator.com/free

IM Free भी Royalty Free Stock Photos का एक बड़ा Collection हे,इसमें भी आपको अलग अलग Categories जैसे People, Business, Technology, Health, Food & Drinks, Sports & Fitness जैसी Categories में बहुत सारी Free Stock Photos मिल जायेगी.

8. Wikimedia

Wikimedia पर आपको सचमे Stunning Images का भंडार मिल जाएगा,यहा पर आपको Historical Event और दुसरे बहुत कुछ Photos लाखो की संख्या में मिल जायेंगे,Wikimedia उन Graphic Designers, Artist और Photographers के लीये बेस्ट हे जो Free सेवा की और देखते हे,यह सबसे बड़े Organization का भाग हे जो लोगो को Free में Images, Education और Information उपलब्ध करने में समर्पित हे.

9. Stocksnap.io

यह भी Beautiful Stock Photos का एक बड़ा भंडार हे,Stocksnap पर हरेक Week में Hundreds of high resolution images add की जाती हे जिनका उपयोग आप Copyright Restriction के बिना अपने Blog पर कर शकते हे,यहा पर आपको जो ज्यादातर Popular Images होगी वह मिल जायेगी.

10. Lifeofpix.com

Lifeofpix free high-resolution photography का खजाना हे,यहा पर आपको आपकी जरुरत के हिसाब से Images मिल जायेगी,यहा पर आप अपनी Photos Upload भी कर शकते हे.

11. Isorepublic.com

Isorepublic भी Free Photos का एक बड़ा Collection हे,इसका मुख्य हेतु Designers, Developers, Bloggers, Marketer's और Social Media Team को High Qualities Image उपलब्ध कराना है.

जो लोग ज्यादा Exclusive Free Photos की और अपनी नजर टिकाये हुए हे उनको ISO Republic आमंत्रित करता हे अपनी E-mail List में Sign Up करने के लिए और Photos को सीधे उनके Inbox में पानेके लिए.

12. Jaymantri.com

Jaymantri, मेरे-आपके और सबके लिए Professional और Quality Images की एक आकर्षक Gallery हे,यहां पर Free और Inspiring Photos हर Thursday को Creative Commons CC0 के तहत Update की जाती हे.

13. Pexels.com

यहाँ एक ही जगह पर आपको Best Free Stock Photos मिल जायेगी,Pixels पर अलग अलग Free Image Sources से बहुत ध्यान से Images का चुनाव किया जाता हे जिससे की आपको बेस्ट में बेस्ट Images मिल शके.

इसकी सभी इमेजेज Free हे इसलिए आप इसका उपयोग बिना Attribution और Copyright की चिंता के अपने Blog के लिए और Commercially उपयोग कर शकते हो.

14. Flickr.com

Flickr Internet पर सबसे बेहतरीन Image Libraries हे,यहा पर 13 Billion Photos और 2 Million Groups मौजूद हे,यहा आपको आपकी जरुरत के हिसाब से इमेजेज मिल जायेगी ,इसमें आप Creative Common Categories में जाकर Image Search कर शकते हे,Flickr Royalty Free Stock Photos का एक बहुत बड़ा Collection हे.

15. Freedigitalphotos.net

यहा पर आप Free और Premium दोनों तराह के Photos Download कर शकते हे,Freedigitalphotos की सभी Images High Qualities होती हे,यहा पर Royalty Free Photos, Personal और Business Use दोनों के लिए उपलब्ध हे,इसकी सबसे ज्यादा Popular Categories हे People और Business Pictures.

16. Splitshire.com

Splitshire में आपको एक से बढ़कर एक सेकड़ो Photos मिल जायेंगे जिसका उपयोग आप अपने Blog के लिए बिना किसी Restriction के कर शकते हो,यह Italian Photographer Daniel Nanescu द्वारा संचालित किया जाता हे,इसकी सारी Images बहुत ही प्यार से बनाई जाती हे.

17. Barnimages.com

यह Website Latvia के दो Photographer Trepeshchenok और Roman Drifts द्वारा चलाई जाती हे,यह High Resolution Non Stock Photography का Huge Collection हे.

18. FreePik.com

फ्री पिक्चर्स डाउनलोड करने के लिए 2020 में FreePik सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है। यह एक फ्रीमियम वेबसाइट है जो मुफ्त + भुगतान की गई छवियां प्रदान करती है, और यह निश्चित रूप से बाकी हिस्सों से बाहर है।
यह आधुनिक वेक्टर चित्र, वर्ण प्रदान करता है।

19. PhotoGen.com

PhotoGen व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए Free Photos भी प्रदान करता है। PhotoGen आपको जानवरों, संस्कृतियों, प्रकृति, व्यवसाय आदि जैसे चित्रों की श्रेणियां प्रदान करता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार एक का चयन कर सकते हैं। फोटोजेन बहुत ही प्रासंगिक खोज और अच्छी गुणवत्ता वाली Photo प्रदान करता है। यह उपयोग करने के लिए सरल है और मुफ्त Photos के लिए खोज करना आसान है।

20. GratisoGraphy.com

मैंने इस वेबसाइट को फरवरी 2016 में खोजा था और तब से मुझे इस वेबसाइट से प्यार है। अन्य साइटों के विपरीत, यहां आप उच्च-गुणवत्ता वाली छवियां डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी क्रेडिट के अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक परियोजनाओं के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। याह! आपने मुझे सही सुना। और जिन छवियों को आप यहां खोजने जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता समानता है।

में आशा करता हु की अब आपको अपनी Blog Post के लिए Image खोजने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप यहा दी गई Royalty Free Stock Photos Download Websites के उपयोग से आसानी से अपने लिए जरुरी Image खोज शकेंगे,मेरा एक सुजाव हे की किसी भी Website की Image को Use करनेसे पहले उस वेबसाइट की Terms & Conditions को ध्यान से पढ़ ले जिससे आपको भविष्य में Copyright की कोई Problem न हो,अपने Blog के लिए जो Image सबसे कम Download की गई हो उसका ही उपयोग करे.

यदि आपको यह Information पसंद आई हो तो Please इसे अपना 2-3 Seconds का समय देकर Social Sites पर Share जरुर करे

Thank You

Top ad
Middle Ad 1
Middle Ad 2
Bottom Ad
Link copied to clipboard.