Recent in Fashion

Best Seller Books

Fevicon क्या होता है, Fevicon ब्लॉग में कैसे लगाये?

इस लेख में हम जानेंगे फेविकोन क्या होता है (Fevicon Kya Hota Hai), यह क्या काम करता है, इसको कैसे काम में लिया जाता है
Fevicon Kya Hota Hai

 (Fevicon Ko Blog Me Kaise Lagaye) यदि आप एक ब्लॉगर और वेबसाइट Owner है तो यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा.

फेविकोन क्या होता है

Fevicon एक Icon है जो की Browser के Tab में दिखाई देता है जब आप कोई भी वेबसाइट को अपने Web Browser में खोलते है, यदि आप google.com अपने वेब ब्राउज़र में खोलते है तो वहां Title बार में आपको गूगल का फेविकोन दिखाई देगा जिसमे g लिखा हुआ होता है.

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
Fevicon का मतलब होता है Favorite+icon यह 16x16 Pixels के आकार का होता है. आइये अब आगे हम इसके उपयोग और फायदे के बारे में जानकारी लेते है.

Fevicon के फायदे? 

यदि आप फ़ेविकॉन (Fevicon) उपयोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट में करते है तो आप देख पाएंगे यह एक प्रोफेशनल लुक देगा यह तो छोटा सा आइकॉन लेकिन काम बहुत करता है.

आपने देखा होगा कई लोग जब भी अपने वेब ब्राउज़र में काम करते है तो बहुत सारी वेबसाइटें एक साथ खोल लेते है और ब्राउज़र के जो Tab है वो छोटे हो जाते है जिसमे सिर्फ और सिर्फ फेविकोन ही दिखाई देता है क्योंकि उस Tab का आकार छोटा होने के बाद 16 Pixel ही हो जाता है ऐसे यदि वो आपकी वेबसाइट को खोजेगा तो वह आइकॉन की सहायता लेगा जिससे जल्दी खोज पायेगा यदि वह वेबसाइट के नाम से खोजेगा तो उसे सभी वेबसाइट खोल के देखनी होगी क्योंकि Tab के छोटा होने के बाद वेबसाइट का नाम दिखाई नहीं देता है.

यदि अपने अपना Blog Blogger पर बनाया है तो by default यह ऑरेंज कलर का B लिखा हुआ आएगा जो ब्लॉगर को दर्शाता है पर आप इसे बदल सकते है और अपने पसंद का आइकॉन इसकी जगह पर लगा सकते है.

Fevicon कैसे बनायें? 

यदि आपने अपने ब्लॉग के लिए Favicon बना लिया है तो आगे के Step Follow करें यदि नहीं तो अभी 16x16 Pixel का फेविकोन बना ले यदि आपको आइकॉन बनाना नहीं आता है तो मेने यहाँ निचे कुछ वेबसाइट की लिस्ट दे रहा हूँ इनसे भी आप फ़ेविकॉन बना सकते है.

List of Website
  1. FaviconGenerator.org
  2. FaviconGenerator.com
  3. Favicon.cc
जब आपका फ़ेविकॉन बन जाएँ तो आप इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के Desktop पर Save कर लें ताकि जब आप इसे ब्लॉगर पर अपलोड करोगे तो खोजने में आसानी रहेगी और आपका समय बचेगा.

Fevicon को Blogger में बने हुए ब्लॉग में कैसे लगाये?

ठीक है आपने फेविकोन और उससे जुड़े फायदे क्या क्या है उनकी जानकारी तो ले लि अब जानते है Blogger में Favicon को कैसे Add किया जाता है, यह कोई मुस्किल कार्य नहीं है इसमें आपको किसी प्रकार की कोई कोडिंग नहीं करनी होती है तो चलिए बिना देर किये आगे बढ़ते है.
  1. सबसे पहले अपने ब्लॉगर के Dashboard में लॉग इन करें.
  2. Dashboard >> 
  3. इसके बाद Layout में जाएँ. 
  4. Layout में सबसे ऊपर ही आपको Favicon लिखा हुआ दिखाई देगा. 
  5. Edit पर क्लिक करें. 
  6. अब Choose File नाम के बटन पर क्लिक करना है. 
  7. आपके सामने एक नया Window खुलेगा उसमे साइडबार में Desktop पर क्लिक करें. 
  8. अपना Fevicon को Select करें. 
  9. अब Save बटन पर क्लिक करें.
लो जी हो गया Favicon आपके Blog में Add यदि अभी भी आपको इसमें किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप Comment करें और एक बार निचे दिए लिकं से यह Video देख के फिर से प्रयास करें आपको सफलता जरुर मिलेगी.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

Article Center Ads

Article Bottom Ads